संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल उपद्रवियों की तलाश में सोमवार को एसपी के नेतृत्व में फोर्स ने दीपासराय में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के पास के 13 घरों की तलाशी ली।
पुलिस को दो घरों से दो तमंचे, दो कारतूस और एक घर से स्मैक के 93 पैकेट बरामद हुए। सोमवार की शाम करीब चार बजे एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पुलिस, पीएसी, आरआरएफ और आरएएफ के साथ दीपासराय में पहुंचे।
फोर्स ने सांसद के घर के पास के 13 घरों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस को मुल्ला अरशद के घर से स्मैक के 93 पैकेट मिले। जिसके बाद पुलिस ने मोहल्ले के ही ताजवर और महबर के घर की तलाशी ली।
ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी
ताजवर के घर से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा और महबर के घर से 315 बोर का एक तमंचा और दो खोखे बरामद किए। पुलिस महबर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। कार्रवाई के दौरान एसपी ने ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी कराई। एसपी ने बताया कि बवाल में दीपासराय के लोग भी शामिल थे। सूचना के बाद 13 घर चिह्नित किए थे। दो घरों से तमंचे और खोखे मिले हैं। कुछ लोग हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सांसद और विधायक के बेटे भी उपद्रव की एक एफआईआर में हैं आरोपी
शहर में उपद्रव जामा मस्जिद, नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में किया गया था। इस मामले में संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो एफआईआर दर्ज की गईं। संभल कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल भी आरोपी हैं। पुलिस की सभी सात एफआईआर में 40 नामजद और 2750 अज्ञात आरोपी हैं। इन्हीं आरोपियों की तलाश में पुलिस की दो एसआईटी लगी हैं।
बवाल में शामिल दो उपद्रवी जेल भेजे, कई संदिग्ध हिरासत में
जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल कोटगर्वी निवासी शारिक और तनवीर को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पूछताछ में कई अन्य लोगों की उपद्रव में शामिल होने की जानकारी दी है।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह 24 नवंबर की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान किए गए उपद्रव में शामिल थे और पथराव भी किया था। इसके अलावा आरोपियों ने यह भी बताया है कि उनके साथ उपद्रव में कौन-कौन शामिल था। जो नाम और पहचान बताई गई है। उसकी पुष्टि के लिए टीमें लगी हैं। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि फोटो और वीडियो के आधार पर जो चिह्नित किए जा रहे हैं, उनको गिरफ्तार करने का प्रयास चल रहा है।